हॉलीवुड मार्शल आर्ट लीजेंड जैकी चैन बहुत बड़े दिल के है , फ़िलहाल वे अभिनेता सोनू सूद के साथ बीजिंग में आगामी फिल्म के शूटिंग कर रहे है। साल के आखरी दिन ठीक नया साल शुरू होने से पहले १२ बजे जैकी , सोनू के रूम में पहुंचे और उन्होंने सोनू को एक बेहद खूबसूरत जैकेट गिफ्ट किया। उन्होंने जैकेट देकर कहा यह खास तुम्हारे लिए है। सोनू क्षण कॅमेरे में कैद किया बतौर एक खूबसूरत याद साथ रहे।
दो लफ्जों की कहानी रिलीज़ होगी 4 मार्च को
बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सिंघम में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस काजल अग्रवाल बहुत जल्दबॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रिएंट्री करेंगी, दीपक तिजोरी की फिल्म दो लफ्जों की कहानी केसाथ। साउथ की ये मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस इस फिल्म में पहली बार मिस्टर चार्ल्स यानी किरणदीप हुड्डा के साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी। बता दें कि इस फिल्म मेंरणदीप हुड्डा बॉक्सर का किरदार निभाते नज़र आएंगे, जो फिल्म में एक अंधी लड़की के प्यारमें पागल हो जाते हैं और उस लड़की का किरदार काजल निभा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारीके अनुसार ये फिल्म 4 मार्च 2016 को रिलीज़ होगी