राष्ट्रीय : सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन आपके लिये प्रस्तुत कर रहा है भारत के एकमात्र अजेय योद्धा - पेशवा बाजीराव की सुनहरी जीवन गाथा। यह कहानी है उनके अपारंपरिक अंदाज की, उनके जीवन के सिद्धांतों की, उनके जुनून की और उनके आदर्शों की।
उनके जैसा योद्धा पैदा नहीं हुआ। उनकी मां राधाबाई ने उनकी परवरिश मूल्यों और सिद्धांतों के साथ की। उनके पिता बालाजी विश्वनाथ ने उन्हें जीवन के प्रति निडर नजरिये के साथ युद्ध की रणनीतियां सिखाईं। उन्होंने महाराजा शाहू के दरबार में राजनीति और कूटनीति के गुर सीखे, जिसने उन्हें भूमि और दिलों का विजेता बनाया।
पेशवा बाजीराव का छोटा मगर प्रभावशाली जीवन इसे एक दिलचस्प कहानी बनाता है।
प्रतिक्रियायें : दानिश खान, ईवीपी एवं बिजनेस हेड, सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीफोन ‘‘पेशवा बाजीराव की प्रेरणादायक और आकर्षक कहानी का हमारी जिंदगियों और हमारे समय में काफी महत्व है। मातृभूमि के लिये उनका प्यार, चुनौतियों से निपटने का उनका पारंपरिक अंदाज और उनके पालन-पोषण का तरीका इसे टेलीविजन पर एक आनंददायक और प्रेरणादायक शो बनाता है। इस कहानी को छोटे पर्दे पर पेश करने के लिये हमें स्फेयरऑरिजिन्स-संजय वाधवा, निलांजना पुरकायस्थ और उनकी युवा क्रिएटिव टीम के साथ गठबंधन कर बेहद खुशी हो रही है।”
संजय वाधवा, सीएमडी, स्फेयरऑरिजिन्स ”ऐतिहासिक सिरीज ‘पेशवा बाजीराव के लिये सोनी टीवी के साथ जुड़कर हमें बेहद खुशी हो रही है। यह शो एक निडर मराठा योद्धा पेशवा बाजीराव पर आधारित है। इसमें दिग्गज पेशवा की उनके बचपन से लेकर एक महान व निडर योद्धा बनने तक की कहानी दिखाई गई है। हमने सेट और साथ ही साथ कॉस्ट्यूम्स, आभूषणों, शस्त्र, फर्नीचर इत्यादि में वास्तविकता का समावेश करने का पूरा प्रयास किया है। स्फेयरऑरिजिन्स में हमें शो को लॉन्च कर खुशी हो रही है और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद उठायेंगे।”’
रूद्र सोनी, जोकि बाजीराव का किरदार निभाते नजर आयेंगे, ने कहा, ”महान योद्धा पेशवा बाजीराव का किरदार निभाने के लिये मैं बेहद उत्साहित हूं। इस शो के साथ जुड़कर काफी गर्व हो रहा है, क्योंकि मैंने जब बाजीराव मस्तानी फिल्म की थी, तभी से यह किरदार निभाना चाहता था। फिल्म में मैने नन्हें नानासाहेब की भूमिका निभाई थी। पेशवा बाजीराव की कहानी पढ़कर और मराठी विरासत को गहराई से जानने के बाद मैं वाकई में प्रेरित हुआ।”
अनुजा साठे, जोकि राधाबाई की भूमिका निभा रही हैं, ने कहा, ”बाजीराव की मां राधाबाई का किरदार निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे पूरा भरोसा है कि लोग हमारे द्वारा पेश की जा रही वास्तविकता को पसंद करेंगे। मुझे खुशी है कि भारतीय टेलीविजन पर एक सर्वाधिक दिलचस्प कहानी को पसंद करते हैं और उसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं और पेशवा बाजीराव एक ऐसा ही शो बनने वाला है।”
मनीष वाधवा, जोकि बालाजी विश्वनाथ का किरदार निभाते नजर आयेंगे, ने कहा, ”पेशवा बाजीराव की महानता और विजयी गाथा को देखते हुये बाजी की परवरिश करने और उसे एक योद्धा बनाने की जिम्मेदारी एक चुनौती थी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस शो के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे, क्योंकि इस शो को बनाने के पीछे काफी लोगों की मेहनत और प्रयास है।”
देखिये ‘पेशवा बाजीराव’, 23 जनवरी 2017 से प्रत्येक सोमवार-शुक्रवार, शाम 7:30 बजे सिर्फ सोनी एन्टरटेनमेंट टेलीविजन पर