नये साल का पहला महीना जंहा ढेर सारी उम्मीदे जगाता है। वही पुराने साल का आखिरी महीना आईना दिखाता है। ये दिखाता है कि हमने पिछले पूरे साल मे क्या खोया क्या पाया । लेकिन जैसा कि हर किसी का मानना है उम्मीद पे दुनिया कायम है। ठीक उसी तरह हर कोई आने वाले साल का स्वागत पूरे जोश के साथ करता है । आने वाले साल के साथ कई सारी उम्मीदे भी जाग जाती हैं। और हम कुछ अहम फैसले भी करते हैं जिसके तहत हम अपनी जिंदगी मे सुधार लाने को प्रण करते हैं । बालीवुड सितारे भी इससे अछूते नही हैं 2017 को लेकर उनके भी ढेर सारे प्लान है । नये नये रेजोल्यूशन हैं । लिहाजा हमने कुछ फ़िल्मी सितारो से यह जानने की कोशिश की कि आने वाले साल से उनको कितनी उम्मीदे हैं। और आने वाले साल मे उनका क्या खास करने का इरादा है खास
नववर्श परिचर्चा के दौरान …..
सोनाक्षी सिन्हा …..हैप्पी न्यू ईयर टू आल माई फैन्स । नया साल एक बार फिर आ गया। ऐसा लगता है जैसे अभी 2016 शुरू हुआ था और इतना जल्दी खत्म भी हो गया। कभी कभी तो ऐसा लगता है जैसे समय भाग रहा है। और हम समय के साथ भाग रहे है । विश्वास ही नही हेा रहा कि अब 2017 शुरू हो रहा है। नये साल को लेकर केाई खास प्लानिंग तो नही की है बस इतना ही है कि बतौर एक्ट्रेस मै कुछ ठोस काम करना चाहती हूं जैसे कि मैने अकीरा और लुटैरा आदि फिल्मो मे किया है । मे अब मीनिंग फुल रोल करना चाहती हूं । धमाल मस्ती वाले रोल काफी कर लिये । अब मेरी इच्छा है कि 2017 मे मै कुछ ऐसी फिल्मे साइन करू जिसमे मेरा रेाल एक दम अलग हट के और युनिक हेा । अब मे और बबली बबली टाइप रोल नही करना चाहती हूं । उम्मीद है 2017 मे मेरे अच्छे किरदार निभाने की इच्छा पूरी हो ।
रणवीर सिंह ….. मै नये साल का स्वागत पूरे धूमधाम से करता हूं। क्योंकि मै पूरी तरह पाजीटिव हूं और इसी लिये मै नये साल से पूरी तरह पाजीटिव उम्मीद करता हूं। मेरा मानना है नये साल मे मेरी जिदंगी मे और अच्छा होगा। और अच्छी फिल्मे साइन करूगा। जिंदगी मे सुकुन और चैन आयेगा। नई फिल्मे साइन करूगा ।
पिछला साल भी मेरा अच्छा ही रहा है । नये साल की शुरुवात पदमावती की शूटिंग के साथ हेागी । इसके बाद और भी बहुत सारे एसाइटमेटस है। जंहा तक रेजोल्यूशन का सवाल है तो नये साल के लिये मेरा यही रेजोल्यूशन है कि इस साल मे कुछ ज्यादा वक्त अपने परिवार के साथ बिताउगा । खास तौर पर कुछ दिनो तक अपनी मां के पास रह कर उनके हाथ का बना मेरा मनपसंद खाना खाउगा ।
शाहरुख खान …. मेरा न्यू ईयर रेजोल्यूशन यही है सारे नियम तोड़ दो नियम पे चलना छोड़ दो । सही शब्दो मे कहू तो मै आजाद पंछी हूं इस लिये पूरे साल के लिये रेजोल्यूशन बनाने मे विश्वाश नही करता । बस इतना ही कह सकता हूं कि आने वाले साल मे थोड़ा और ज्यादा सुधरने की कोशिश करूगा। अपने अभिनय कैरियर पर भी और ज्यादा कांस्र्टेट करूगा । 2017 मे मेरी नई फिल्म रईस रिलीज होने जा रही हैं उम्मीद करता हूं इस फिल्म की सफलता मेरे नये साल को बेहतरीन बना देगा । वैसे मेरी नजर मे नया पुराना केाई अहमियत नही रखता । बस दिन बदलते है। सुबह होती है शाम हेाती है रात होती हैं फिर सुबह हेाती हैं अब इसमे नया क्या है। तारीखे बदलती रहती हैं साल बदलते रहते हैं और हम वही के वही रहते है । बस उपर वाले से यही दुआ है कि आने वाला साल अच्छा जाए। सेहत अच्छी रहे। और खुशियो का आगमन हो।
सलमान खान ….. साल के पहले दिन मै अपने भगवान से प्रार्थना करूगा कि आने वाला मेरा साल अच्छा और बहुत अच्छा जाए । चुकि मेरा बर्थ डे और न्यूईयर आसपास ही होते हैं इस लिये मै इस साल जोर दार पार्टी करने वाला हूं जिसमे मेरे देास्त और मेरे परिवार के लोगो शामिल होगे । आने वाले साल मे मेरी नई फिल्म टयूबलाइट रिलीज होगी । उम्मीद है दर्शको को मेरी ये नई फिल्म भी पंसद आयेगी। जंहा तक 2017 के लिये नया रेजोल्यूशन का सवाल है तो मै यही प्रण करता हूं कि आने वाले साल मे अपने गुस्से पर और अपने बोलने पर काबू रखुंगा । सोच समझ कर नाप तोल कर मीडिया के सामने अपनी बात कहुंगा ताकि मेरी कही बात से अर्थ ना अर्नथ ना हो । इसके अलावा अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखुगा। ताकि आने वाले कई सालो तक फिट एंड फाइन रहूं। अपने सभी प्रशंषको को मई नये साल की बंधाई देना चाहूंगा हैप्पी न्यू ईयर आल आफ यू ।
दीपिका पादुकोण … नये साल की सभी केा ढेर सारी शुभकामनाये । होप सो आने वाला साल सभी के लिये अच्छा हो मजेदार हो और टेंशन मुक्त हो। नये साल का आरंभ मैं अपने काम के साथ करना चाहुंगी। मेरी कोशिश है कि साल के पहले दिन भी मै पूरे जोश के साथ काम करू । ताकि पूरे साल मे काम करती रहूं । मै बहुत ज्यादा आशा वादी हूं इस लिये मै नये साल से उम्मीद करती हूं कि मै आने वाले साल मे बतौर अभिनेत्री और ज्यादा परिपक्व होउ । दर्शक मेरे काम केा उतना ही पंसद करे जितना की अभी तक करते आए हैं। अगले साल मे मेरा ध्यान पदमावती के किरदार केा संवारने सजाने की तरफ हेागा। क्योंकि 2017 मे पदमावती की शूटिंग जारी रहेगी। उम्मीद है आने वाला साल मेरे जीवन मे ढेर सारी खुशिया लायेगा।
परिणीती चोपड़ा … मुझे नये साल का पहला दिन बहुत एक्साइटेड करता है। क्योंकि मेरे मन मे आने वाले साल केा लेकर काफी सारी उम्मीदे और जिज्ञासा होती है। कि आने वाला साल कितनी खुशिया लायेगा। क्या क्या नया दिखायेगा। 2017 के लिये मेरा रेजोल्यूशन है कि अब इस साल से मै अपनी हैल्थ से ज्यादा अपने अभिनय पर ध्यान दूंगी। और अच्छी फिल्मे अच्छे अभिनय के साथ करना पसंद करूगी। इस बात पर कम ध्यान दुंगी कि मेरा वजन कितना बढ रहा है या कितना धट रहा है। क्योंकि फाइनली दर्शको केा मेरे फिगर से ज्यादा मेरे अभिनय से सरोकार है। इस लिये आने वाले साल मे मेरा पूरा ध्यान अभिनय कैरियर पर ही हेागा । नये साल का आरंभ मै पूरी तरह धमाल और पार्टी करके करूगी। और अपने सभी प्रशंषको केा नये साल की ढेरो शुभकामनाये देना चाहंगी ।