Search
Tuesday 24 November 2020
  • :
  • :

पिउडाईपाई ने एक गाने के जरिये भूषण कुमार की टी-सीरीज़ से अपनी हार की स्वीकार

टी-सीरीज़ की बढ़त के साथ, पिउडाईपाई ने भूषण कुमार की टी-सीरीज़ से हार स्वीकार करते हुए एक वीडियो जारी किया है।

विश्व का सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए यूट्यूब चैनल के शीर्षक को हासिल करने के लिए ऑनलाइन जंग में टी-सीरीज़ ने पिउडाईपाई को मात दे कर सफलता अपने नाम कर ली है।

तो वही, पिउडाईपाई ने शुभकामना के संदेश के साथ एक वीडियो पोस्ट करके अपनी हार स्वीकार कर ली है।

दोनों चैनल के बीच यह जंग लंबे समय से चल रही थी, लेकिन पिछले महीने टी-सीरीज ने आखिरकार अधिक सब्सक्राइबर के साथ यह रेस जीत ली है।

कुछ वक्त पहले, टी-सीरीज़ के मुखिया भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर #BharatWins कैंपेन की शुरुआत की थी, जिसमें लोगों से टी-सीरीज़ को दुनिया का सबसे अधिक सब्सक्राइब किया गया यूट्यूब चैनल बनाने में मदद करने की अपील की गई थी।

सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम जैसी तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने पिउडाईपाई और यूट्यूब के बीच चल रही ऑनलाइन लड़ाई में शामिल हो कर यूट्यूब पर टी-सीरीज़ के चैनल की सदस्यता लेने के लिए जनता से अनुरोध करते हुए नज़र आये थे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + fourteen =