युवराज के “आई एस आई एस” में अरुण राठोड

arun6

युवराज के “आई एस आई एस” में अरुण राठोड

फ़िल्म इंडस्ट्रीज में हमेशा से घटित हुई घटनाओ पर फिल्में बनती आई है। कुछ समय से आई एस आई एस की खबर आयेदिन टीवी, न्यूज़ पेपर आदी में सुनने और देखने को मिलता रहता है, तो निर्देशक युवराज से इस सब्जेक्ट पर फ़िल्म बनानेकी ठानी और फ़िल्म बनकर कम्पलीट भी हो चुकी है, जल्द ही फ़िल्म के रीलिज होने को तैयार है । आई एस आई एसफ़िल्म में कई देशो के कलाकारों ने काम किया हैं। इस फ़िल्म के मेकिंग के समय यह बहुत बारीकी से ध्यान रक्खा गया थाकी लोकेशन, फ़िल्म का सेट, भेष भूषा, किरदार आदी वास्तविक लगे। फ़िल्म के आर्ट डायरेक्टर अरुण राठौड़ जिन्होंने नेअपने अनुभव और मेहनत से फ़िल्म का सेट तैयार किया। आज हम बात कर रहें है अरुण राठौड़ जो कि हाल ही में उनसेमिलने का मौका मिला और उनके तथा फ़िल्म “आई एस आई एस” के बारे में बात हुई जिसको मैं आप से साझा कर रहाहूं।

अरुण जी अपने बारे में बताये?

फ़िल्म इंडस्ट्रीज में मैं बतौर आर्ट डायरेक्टर १५ वर्षो से जुड़ा हूं,यहाँ पर मैंने बहुत सारे हिंदी, मराठी फिल्म और सिरियलवगैरह किये है, जैसे माझा नवराची बायको, क्लब 60, डॉ रोशनी, आई एस आई एस, सावधान इंडियावगैरह।

अरुण जी आप को जब फ़िल्म “आई एस आई एस” के लिए बतौर आर्ट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली कैशा अनुभवहुआ, डर तो नहीं लगा क्यों की यह बहुत ही अलग सब्जेक्ट है और आये दिन “आई एस आई एस” का एक खौफनाकन्यूज़ आते रहते हैं?

देखिये आई एस आई एस अपने आप में एक संजीदा सब्जेक्ट है ये कहानी है हैवानियत और इंसानियत की। कैसे कोईइंसान से हैवान बनता है कैसे इन्शानो के ऊपर जुल्म और सितम ढाते हैं इस फिल्म को करते हमे डर तो नहीं लगाक्योंकि एक फिल्म मेकर होने के नाते हमे वो सब करना होता है जो स्टोरी की डिमांड होती है , मेरा तो काम ही हैं फ़िल्मका सेट डिजाइन करना और जैशा की आपने आई एस आई एस के बारे में बताया उसके खौफनाक खुनी खेल के बारे मेंलोग भी जानना चाहते है उस बारे में की आखिर ये है क्या, बल्कि मुझे ख़ुशी है की मुझे इस फ़िल्म से जुड़ने का मौकामिला और शुक्रगुजार हूँ हमारे फिल्म के डायरेक्टर युवराज कुमार का की उन्होंने हमे इस काबिल समझा।

arun3

फ़िल्म तो कम्पलीट हो चुकी है फिर अभी आप क्या कर रहे हैं?

हँसते हुए फ़िल्म का प्रमोशन कर रहा हूं , अभी सावधान इंडिया कर रहा हूं बतौर आर्ट डायरेक्टर।

युवराज के साथ आपको काम करके कैशा लगा?

युवराज एक अच्छे डायरेक्टर होने के साथ साथ एक नेक इंसान भी हैं। काम के मामले में वो बिलकुल भि कॉम्प्रोमाईज़नहीं करते हैं। इसकी क्वालिटी आपको “आई एस आई एस” में दिखेगी ही।

Indicacinenews के माध्यम से कुछ सन्देश देना चाहेंगे?

हां बिलकुल। फ़िल्म “आई एस आई एस” एक इंटरनेशनल फिल्म है जिसमे 7 अलग अलग देशओ के आर्टिस्ट काम कियेहै और यह फिल्म बहुत अच्छी बनी है कृपया जरूर देखे, अब तक आपने सिर्फ न्यूजो में ही देखा या सुना होगा, युवराज नेइस सब्जेक्ट पर काफी स्टडी करने के बाद इस फ़िल्म को बनाया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *